
काशीपुर।(आरिफ खान की रिपोर्ट)क्षेत्राधिकारी(सीओ)वीर सिंह द्वारा थाना आईटीआई का वार्षिक निरीक्षण किया गया जिसमे सर्वप्रथम थाने की साफ सफाई का निरीक्षण कर आर्म्स एम्युनेशन, कार्यालय, बैरक, भोजनालय, cctns रूम , मॉलखाना इत्यादि का निरीक्षण किया गया । दौराने निरीक्षण थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों को अध्यावधिक किये जाने व आर्म्स – एम्युनेशन के सही ढंग से रख रखाव व साफ सफाई किये जाने व माल निस्तारण, वांछित व वारंटियो की गिरफ्तारी एवं विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । तथा थाना मैं मौजूद समस्त स्टाफ की मीटिंग लेकर अधीनस्थ कर्मचारी व अधिकारियों की समस्या सुनकर कर्मियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। इस मौके पर सीओ वीर सिंह, थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी,उपनिरीक्षक राकेश कठैत,उपनिरीक्षक,प्रदीप भट्ट,उपनिरीक्षक विजय सिंह आदि कॉन्स्टेबल सहित मौजूद रहे

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!