Udham singh nagar-जेम पोर्टल पर सामग्रियों एवं सेवाओं की अधिप्राप्ति हेतु विकास भवन सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार खरीद-फरोख्त प्रक्रिया में पारदर्शिता हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि खरीद-फरोख़्त प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी एवं सरल बनाने के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से खरीददारी की जाये। जिसमें लगभग 300 सेवाओं को जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि जेम पोर्टल से खरीद हेतु किसी भी प्रकार की कठिनाई के निस्तारण हेतु कोषागार में हैल्प डेस्क की व्यवस्था की जाये। उन्होंनें निर्देशित करते हुए कहा कि नियमानुसार खरीद प्रक्रिया होगी तो किसी भी शिकायत पर परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को नियमानुसार ही खरीद प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिये।
More Stories
उत्तराखण्ड मे एक बार फिर निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज,किस प्रत्यार्शी को जनता का मिल रहा है समर्थन,जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
एसएसपी मणिकांत मिश्रा की ‘सिंघम एक्शन’ से तराई में अवैध कच्ची शराब की भट्टियों पर पुलिस का कहर बनकर टूटा
हिंदी लिखना बोलना नहीं आता, सरकार ने डाक सेवक बना दिया : सरस्वती