काशीपुर। पुलिस ने कच्ची शराब की तस्करी में लिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 84 पाउच अवैध कच्ची शराब के बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपियों का आबकारी अधिनियम में चालान किया है।
कुंडा थाना पुलिस के एसआई होशियार सिंह व कां. मनोज जोशी ने गश्त के दौरान गढ़ीनेगी स्थित मटर प्लांट के पास से ग्राम गणेशपुर निवासी गुरचरन सिंह उर्फ बिट्टू पुत्रा प्यारा सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 40 पाउच कच्ची शराब के बरामद किये हैं। उधर एसआई मनोहर चन्द व कां. त्रिलोक सिंह ने गश्त के दौरान अनाज मंडी के पीछे से ग्राम सरवरखेड़ा निवासी संदप सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक 44 पाउच अवैध कच्ची शराब के बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपियों का आबकारी अधिनियम में चालान किया है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!