
काशीपुर/रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान के प्रांगण से आज देर शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया। पथ संचलन में सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक का पथ संचलन रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान से शुरू होकर चीमा चौराहा, माता मंदिर रोड, रतन सिनेमा रोड, मुंशीराम का चौराहा, किला मोहल्ला, मेन बाजार, नगर निगम रोड, महाराणा प्रताप चौक से होता हुआ वापस रामलीला मैदान में आकर समाप्त हुआ। पथ संचलन के आयोजक के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य और प्रांत मार्ग प्रमुख के नाते पूरे प्रदेश का कार्य देख रहे अगर पाल सिंह यादव ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा काशीपुर में आयोजित पथ संचलन में काशीपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के करीब 700 स्वयंसेवक प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के दिन को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के जन्म दिवस के अवसर पर सभी स्वयंसेवक पथ संचलन के माध्यम से उन्हें आदि सर संचालक प्रणाम देते हैं। उन्होंने कहा कि पथ संचलन का मुख्य उद्देश्य यह है कि पथ संचलन से हिंदू समाज में सुरक्षा का भाव पैदा होता है। हम लोग राष्ट्रभक्ति और व्यक्ति निर्माण के काम में लगे हुए हैं। इसी के निमित्त हम पथ संचलन करते हैं, जिससे हिंदू समाज को लगे कि हमारा भी कोई संगठन है, और हिंदू में सुरक्षा का भाव पैदा हो। संचलन का मुख्य उद्देश्य संघ की शक्ति को समाज के सामने प्रस्तुत करना है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!