आज भी पांच अनशन कारी बैठे क्रमिक अनशन जारी
सरकार से भूमिधारी मामले के शीघ्र समाधान की अपील
आंदोलनकारीयों के संयम की परीक्षा ना ले सरकार
बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि के भूमिधरी अधिकारों को लेकर बाजपुर तहसील परिसर में चल रहे भूमि बचाओ आंदोलन में क्रमिक अनशन लगातार जारी है आज क्रमिक अनशन पर राजकिशोर सिंह, सुरेश कुमार गोयल,जसवीर सिंह भुल्लर, भैरव दत्त जोशी,अमित जोशी बैठे अनशनकारियों को प्रातः भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा द्वारा माल्यार्पण कर अनशन पर बैठाया गया ।
रोजाना की भांति प्रातः दस बजे सामूहिक प्रतिज्ञा के बाद मंच पर वक्ताओं ने कहां कि भूमि बचाओ आंदोलन शांतिपूर्वक चल रहा है और 50 दिन पूरे कर चुका है सरकार द्वारा अभी तक मात्र आश्वासन से ही कम चलाया जा रहा है कोई ठोस कदम अभी तक किसानों मजदूरों व्यापारियों की वाजिब मांगों के लिए नहीं उठाया गया यदि शासन प्रशासन का रवैया उदासीन पूर्ण रहा तो बाजपुर के किसानों मजदूरों व्यापारियों के सब्र का बांध टूट सकता है जब तक भूमि धरी अधिकार नहीं मिल जाते तब तक आंदोलन पूरे जोश के साथ चलेगा। वक्ताओं ने सरकार से भूमिधरी मामले के समाधान में तेजी लाने की अपील की है।
बल्ली सिंह चीमा,बलदेव सिंह, जगजीत सिंह, निरंजन दास गोयल, बीड़ी जोशी,मनोज गुप्ता,अमरनाथ शर्मा आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप सिंह संधू ने की व संचालन विक्रम सिंह ने किया।आंदोलन में संरक्षक कर्म सिंह पडडा ,आयोजक राजनीत सिंह सोनू, विक्की रंधावा,कुलबीर सिंह,
दर्शन गोयल,अजीत प्रताप सिंह, बिजेंदर डोगरा,सतनाम सिंह रंधावा, अमन सिंह,पाल सिंह,बाबू सिंह चौहान,हरदीप सिंह, रूड सिंह,जीत सिंह,गुरदीप सिंह,तरसेम सिंह ,सनी खैर, गुरविंदर सिद्धू,जसमीत भुल्लर, सतपाल पन्नू ,गुरु प्रताप सिंह काका ,मोनी भुल्लर, चंद्रसेन, जसवीर सिंह भुल्लर ,हरपाल सिंह खैरा, हरदेव सिंह, जसवंत सिंह, मलूक सिंह ,सुनील पाठक, अचल प्रेम कोरंगा, सुखविंदर सिंह, मनोज गोयल ,पंकज गुप्ता,रविन्द्र सिंह सुक्खा,तरुण मित्तल, विकास गोयल, लखविंदर सिंह ,सुखविंदर सिंह, हरदेव सिंह ,रणजीत सिंह ,गुरविंदर सिंह ,जयदीप सिंह, रविंद्र सिंह ,मलूक सिंह, जसवंत सिंह, हरदेव सिंह,अभिषेक चौधरी, महेंद्र प्रसाद चौबे, मदन बिष्ट, अमित यादव, अनिल कुमार, संदीप गोयल, रोहित शर्मा, छत्रपाल नोनिहाल सिंह,बाबूराम , करन सिंह, योगेश सैनी,चमन सिंह,सतपाल बाजवा,मनप्रीत सिंह बांगू , दारा दिलेर सिंह,रंधावा,अदि किसन मजदूर व्यापारी
More Stories
उत्तराखण्ड मे एक बार फिर निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज,किस प्रत्यार्शी को जनता का मिल रहा है समर्थन,जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
एसएसपी मणिकांत मिश्रा की ‘सिंघम एक्शन’ से तराई में अवैध कच्ची शराब की भट्टियों पर पुलिस का कहर बनकर टूटा
हिंदी लिखना बोलना नहीं आता, सरकार ने डाक सेवक बना दिया : सरस्वती