गुरुद्वारा नानकसर से बड़ी मात्रा में गई संगत
21 सितंबर को हेमकुंड साहिब में क्षेत्र के अमन चैन व खुशहाली के लिए संगत करेगी सामूहिक अरदास
बाजपुर।गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला बाजपुर से हेमकुंड साहिब की पांच दिवसीय यात्रा करने को गुरुद्वारे के मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह की अगुवाई में संगत का जत्था आज प्रातः रवाना हो गया।
यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला में बाबा अमरजीत सिंह ग़ालिब खुर्द वालों द्वारा कथा कीर्तन किया गया व यात्रा की सफलता हेतु संगत द्वारा सामूहिक अरदास की गई।
यात्रा की अगवाई कर रहे बाबा प्रताप सिंह ने बताया कि 9 बस 15 छोटी गाड़ियों व 25 मोटरसाइकिल पर 450 महिला पुरुष श्रद्धालु श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा को निकले हैं। पांच दिवसीय यात्रा पूर्णतया निशुल्क है जाते के साथ बड़ी मात्रा में लंगर की रसद सामग्री भी हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के लिए लेजाई जा रही है।
यात्री जत्था 21 सितंबर को श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन करेगा व क्षेत्र में अमन चैन व खुशहाली के लिए सामूहिक अरदास करेगा। साथ ही पीपल कोटी, जोशीमठ, गोविंद घाट, गोविंद धाम आदि गुरुद्वारों की यात्रा पूरी कर 23 सितंबर सांय तक सभी श्रद्धालु गुरुद्वारा नानकसर ठाठ पहुंचेंगे। जत्थे में गुरशरण सिंह, हरनाम सिंह, कुलदीप सिंह,अजमेर सिंह, हरि सिंह,बसंत सिंह आदि शामिल है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर-चकबंदी कार्यालय में अव्यवस्था की खोली पोल,अली अनवर का बड़ा एक्शन,शिकायत सीधे CM पोर्टल पर
उत्तराखंड में “बाल स्वास्थ्य आपातकाल”बिगड़ते AQI पर IAP की चेतावनी“बच्चों की सांस से समझौता नहीं”डॉ. रवि सहोता बोले: गंदी हवा छोटे फेफड़ों की दुश्मन बन चुकी है
गदरपुर में ‘संजीवनी’ बनी गरीबों की जीवनरेखा — मुफ्त इलाज, दवाइयां और अब एम्बुलेंस का तोहफ़ा!