काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र में ग्राम परमानंदपुर के पास एक कैंटर चालक ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सेमवार की रात करीब पौने आठ बजे आईटीआई पुलिस को डायल 112 से सूचना प्राप्त मिली कि परमानंदपुर के पास एक कैंटर व एक मोटर साइकिल के बीच टक्कर हो गई है। हादसे की सूचना पद प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एंबुलेंस 108 के माध्यम से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त ग्राम उधोवाला पूर्वी थाना भगतपुर, मुरादाबाद निवासी अनिल कुमार (30) पुत्र गणपत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। मृतक के शव को मोर्चरी काशीपुर में सुरक्षित रखवा दिया गया है। हादसे के बाद कैंटर चालक फरार हो गया।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!