रामनगर में लगातार कई इलाकों में आवारा गायों एवं बैलों के आतंक से लोग जहां एक और काफी परेशान थे तो वही आवारा बेल कई लोगों को घायल भी कर चुके हैं इनको पकड़े जाने की मांग लगातार कई लोगों द्वारा प्रशासन से की जा चुकी है जिसको लेकर सोमवार को नगर पालिका प्रशासन ने नगर के कई इलाकों में सड़क पर घूम रहे आवारा बैलों को पकड़ने का अभियान शुरू करते हुए लोगों से अपील की है कि पशुपालक अपने जानवरों को अपने घरों में ही बांधे ऐसा न होने पर संबंधित पशुपालक के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार यादव ने बताया कि रामनगर में प्रशासन द्वारा 18 एवं 19 सितंबर को 2 दिन तक आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए थे जिसके क्रम में आज प्रथम दिन करीब एक दर्जन आवारा बैलों को मोहल्ला बंबाघेर एवं लखनपुर क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया कि पकड़े गए बैलों को नियमानुसार कार्रवाई के बाद बाजपुर गौशाला भेजने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो जानवर सड़कों पर घूम रहे हैं उनके कानों में लगे टैग की फोटो खींचकर वाहन स्वामी की डिटेल निकालने के साथ ही पशु स्वामी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
वाइट महेंद्र कुमार यादव अधिशासी अधिकारी
More Stories
उत्तराखण्ड मे एक बार फिर निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज,किस प्रत्यार्शी को जनता का मिल रहा है समर्थन,जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
तो क्या इस बार भाजपा राम पर जताएगी भरोसा
एसएसपी मणिकांत मिश्रा की ‘सिंघम एक्शन’ से तराई में अवैध कच्ची शराब की भट्टियों पर पुलिस का कहर बनकर टूटा