
जसपुर। डीएम के निर्देष पर एसडीएम ने क्लीनिकों पर छापामार कर एक क्लीनिक को सील कर दिया।जबकि एक क्लीनिक पर जुर्माना डाला गया है। एसडीएम की कार्रवाही से क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। बता दे कि
बीती 7 अगस्त को जसपुर आये डीएम उदयराज सिंह से कुछ लोगों ने डाक्टरों के क्लीनिकों में अनियमिताओं की शिकायतें की थी। डीएम ने एसडीएम को कार्रवाही के आदेश दिये थे। इस क्रम में आज एसडीएम गौरव चटवाल ने चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हितेश शर्मा को साथ लेकर अफजलगढ रोड स्थित ईएनटी डॉ0 अनिल चौहान के क्लीनिक पर छापामारा। क्लीनिक पर सफाई न मिलने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई। साथ ही मरीजों के लिए पीने का पानी, टायलेट आदि की सुविधा नहीं थी। डाक्टर राज्य में बिना रजिस्टेशन कराये बगैर मरीजों को देख रहा था। रजिस्ट्रेशन मांगने पर वह रजिस्ट्रेशन नहीं दिखा सका। एसडीएम ने एमएस से क्लीनिक पर जुर्माना डालने के आदेश दिये। इसके अलावा मौहल्ला जोशियान में डॉ0सुरेश सिंह के क्लीनिक में भी अनियमितताये मिलने पर उसे सील कर जुर्माना डाला गया है। एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि कुछ लोगों ने क्लीनिकों में अनियमिततायें होने की डीएम से शिकायत की थी। शिकायत के क्रम में कार्रवाई की गई है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन