बीती रात चोरी की वारदातों को रोकने के लिए गस्त कर रहे चेतककर्मियों को सड़क किनारे खड़े ऑटो में तीन नाबालिक बच्चे सोते हुए मिले। बच्चों से प्यार से पूछने पर पता चला कि तीनों बच्चे पथरी के अंबुवाला के रहने वाले हैं। घर वालों की डांट फटकार से नाराज होकर तीनों हरिद्वार के लिए निकले थे लेकिन थकान होने के चलते खाली ऑटो देख उसमें सो गए।
तीनों थके हारे और भूखे बच्चों को कोतवाली ज्वालापुर कार्यालय लाकर चाय बिस्किट खिलाया गया और थाना पथरी से सम्पर्क किया गया तो जानकारी मिली कि तलाश कर परेशान परिजन द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है। तीनों बच्चों को सूचना मिलने पर कोतवाली ज्वालापुर पहुंची पथरी पुलिस के सुपुर्दगी में दे दिया गया।
बच्चों के परिजन ने हरिद्वार पुलिस की सजकता की प्रशंसा करते हुए बच्चों की सकुशल बरामदगी पर आभार प्रकट किया।
Uttarakhand Police
#firstresponders
#UKPoliceHaiSaath


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन