November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

सावधान साईबर ठग ऑनलाइन बिजनेस-टू-बिजनेस पोर्टल के माध्यम से अच्छा फायदा दिलाने के नाम पर कर रहे हैं ठगी

जनपद की #साइबर सेल ने #पीडितों के खातों में लौटाई ₹ 3 लाख से अधिक की #धनराशि।

खून पसीने की कमाई #धोखाधड़ी से खोकर पीड़ित थे परेशान, पौड़ी पुलिस ने पैसे #लौटाकर चेहरों पर #लौटाई_मुस्कान।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की आम जनमानस से अपीलः-

1.अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें।
2.अपना Password, OTP, CVV कदापि शेयर न करें।
3.अन्जान Link, Online Job ऑफर से संबंधित Link पर भूलकर भी क्लिक न करें।
4.आपके साथ किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होता है तो तुरन्त हेल्पलाइन नंबर 1930 व “उत्तराखण्ड पुलिस एप” के साइबर कम्पलेन्ट पर आसानी से शिकायत कर सकते हैं।
5.जागरुक बनें एवं अन्य को भी जागरुक करें।