
गोष्ठी- देहरादून ज़िले के नये कप्तान #अजय_सिंह (IPS) ने ज़िले के समस्त अधिकारियों के साथ की बैठक, अपनी प्राथमिकताओं से कराया अवगत
पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग पर रहेगा फोकस
मादक पदार्थों की तस्करी व आर्थिक अपराधों में लिप्त अपराधी रहेंगे रडार पर
दिनांक 16/09/23 की देर रात्रि SSP देहरादून, #अजय_सिंह (IPS) द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों तथा शाखा प्रभारियों के साथ गोष्टी की गई। गोष्टी के दौरान SSP देहरादून द्वारा अपराधों के अनावरण तथा कानून व्यवस्था की स्थिति के दौरान दून पुलिस द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की तथा भविष्य में इस दिशा में और अधिक बेहतर प्रयास करने के लिए उन्हें प्रेरित किया। इस दौरान गोष्टी में उपस्थित समस्त अधिकारियों को अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराते हुए SSP देहरादून द्वारा बताया गया कि –
1️⃣- थाने/चौकी पर नियुक्त प्रत्येक अधिकारी/ कर्मचारी अपने सम्मुख आने वाले प्रत्येक पीड़ित की बातों/ समस्याओं को संयमित होकर ठीक ढंग से सुनेंगे तथा शीघ्र उनकी समस्या का निस्तारण करेंगे
2️⃣-सभी थाना प्रभारी प्रत्येक शनिवार को पुलिस की चौपाल आयोजित करेंगे, जिसमे आम जनमानस के बीच नशे के प्रति जागरूकता एवं नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उन्हें जागरूक किया जाएगा
3️⃣-सभी थाना प्रभारी Street Crime ( चैन/ पर्स स्नैचिंग, मार-पीट आदि) पर विशेष फोकस करेंगे।
4️⃣-संगठित गैंग बनाकर लोगों से धोखाधड़ी कर उन्हें आर्थिक हानि पहुंचने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत की जाएगी कार्रवाई एवं उनकी संपत्तियों को किया जाएगा कुर्क !
5️⃣-यातायात के सुचारू संचालन हेतु सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ थाना पुलिस की विजिबिलिटी को भी बढ़ाया जायेगा।
6️⃣-जघन्य अपराधों / महिला संबंधी अपराधों का त्वरित निस्तारण किया जाये
उक्त गोष्ठी में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
UttarakhandPolice #Crime #meeting

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
एडीजी डॉ. मुरुगेशन सख्त मोड में,बोला, ‘कानून व्यवस्था में ढिलाई बर्दाश्त नहीं!’ तीन साल से लंबित केस पर दिए सख्त निर्देश!”
बड़ा फेरबदल! 👉 उपनिरीक्षक रविन्द्र बिष्ट काशीपुर SOG प्रभारी से हटे, अब थानाध्यक्ष दिनेशपुर की कमान संभालेंगे
धाकड़ धामी का भ्रष्टाचार पर प्रहार!काशीपुर मंडी प्रभारी सचिव 1.20 लाख की रिश्वत लेते आखिर क्यो हुआ रंगे हाथो गिरफ्तार, क्या थी असली वजह जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर