November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

2019 Uttarakhand उत्तराखंड कैडर की आईपीएस रेखा यादव (IPS Rekha Yadav) ने सभाला जिला Chamoli कप्तान का चार्ज

2019 उत्तराखंड कैडर की आईपीएस रेखा यादव (IPS Rekha Yadav) वे मूल रूप से राजस्थान के जयपुर के कोटपुतली की रहनेवाली हैं. अपने भाई बहनों में सबसे छोटी हैं. वे डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था. उन्होंने UPSC की परीक्षा दी और परीक्षा के सभी चरण पास करने के बाद वह IPS अफसर बन गईं.

रेखा यादव 2019 batch बैच की आईपीएस IPS office Rekha yadav ऑफिसर हैं. उनकी ट्रेनिंग हैदराबाद में हुई थी. ट्रेनिंग के दौरान रेखा यादव के पैर में फ्रैक्चर हो गया था. फ्रैक्चर के चलते उन्हें हॉस्पिटल में रहना पड़ा, जहां 2018 बैच के आईपीएस अफसर अजय गणपति से उनकी मुलाकात हुई. इंजरी के दौरान दोनों आईपीएस ऑफिसर की बातचीत होने लगी और धीरे-धीरे बातचीत दोस्ती में और फिर प्यार में बदल गई.

IPS आईपीएस रेखा यादव हरिद्वार में बतौर एसपी क्राइम (Haridwar crime SP) तैनात थी जिसके बाद अब वें एसपी चमोली बन गई हैं उनका जन्म अगस्त 1993 को राजस्थान जयपुर के कोटपुतली में एक किसान परिवार में हुआ था. वह स्कूल के समय से ही पढ़ने में काफी होशियार थीं.

रेखा यादव के परिवार में कोई भी व्यक्ति गवर्नमेंट जॉब नहीं करता है. रेखा अपने परिवार में पहली हैं, जो गवर्नमेंट जॉब कर रही हैं. वह अपनी सफलता का श्रेय परिवार को देती हैं. उन्होंने अपने पिता और भाई को अपना आदर्श मानकर यह मुकाम हासिल किया है.

Valentine’s Week: पैर टूटा और दिल जुड़ा, जानें दो IPS की अनोखी लव स्टोरी, जल्द लेंगे 7 फेरे

Bin Fhere Hum Tere : बकौल आईपीएस रेखा यादव, पांव टूटने के बाद हॉस्पिटल में रहते हुए उनकी मुलाकात आईपीएस अजय गणवति से हुई थी. वहीं से दोस्ती की शुरुआत हुई और फिर प्यार में बदल गई. दोनों ने कोर्ट मैरेज कर लिया है, अब जल्द ही परंपरागत तरीके से शादी करेंगे.

News18 India

लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटवेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलराशिवीडियोपॉडकास्टदुनियाNews18 Minisसाहित्यदेशप्रदेशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent#RestartRight#HydrationforHealthCryptocurrencyCOOKIE POLICYPrivacy Policy

होम/न्यूज/उत्तराखंड/

VALENTINE’S WEEK: पैर टूटा और दिल जुड़ा, जानें दो IPS की अनोखी लव स्टोरी, जल्द लेंगे 7 फेरे

Valentine’s Week: पैर टूटा और दिल जुड़ा, जानें दो IPS की अनोखी लव स्टोरी, जल्द लेंगे 7 फेरे

Bin Fhere Hum Tere : बकौल आईपीएस रेखा यादव, पांव टूटने के बाद हॉस्पिटल में रहते हुए उनकी मुलाकात आईपीएस अजय गणवति से हुई थी. वहीं से दोस्ती की शुरुआत हुई और फिर प्यार में बदल गई. दोनों ने कोर्ट मैरेज कर लिया है, अब जल्द ही परंपरागत तरीके से शादी करेंगे.

null

Editor picture
आईपीएस रेखा यादव और आईपीएस अजय गणपति.

आईपीएस रेखा यादव और आईपीएस अजय गणपति.

  • Follow us on

हरिद्वार. दो IPS अफसरों की यह लव स्टोरी बेहद ही खास और अनोखी है. 2018 और 2019 बैच के दो आईपीएस ऑफिसर ट्रेनिंग के दौरान एक-दूसरे से मिले, उनमें बातचीत हुई और फिर दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. 2019 उत्तराखंड कैडर की आईपीएस रेखा यादव (IPS Rekha Yadav) और 2018 वेस्ट बंगाल कैडर के आईपीएस अजय गणपति (IPS Ajay Ganapati) की लव स्टोरी हैदराबाद में ट्रेनिंग के दौरान शुरू हुई थी. दोनों अफसर की लव स्टोरी एक ऐसे वाकये से शुरू हुई, जो फिल्मों की कहानी जैसा है.

https://hindi.news18.com/news/uttarakhand/haridwar-valentines-week-love-story-of-two-ips-court-marriage-haridwar-news-5350729.html