April 20, 2025

श्री रामलीला कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से रामलीला मंचन शुरू करने के लिए कमेटी का गठन किया गया

काशीपुर। श्री रामलीला कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से रामलीला मंचन शुरू करने के लिए कमेटी का गठन किया गया। रामलीला मंचन के लिए आगामी 20 सितंबर से तालीम व 12 अक्टूबर से रामलीला का मंचन शुरू करने पर सहमति बनाई गई। बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष राकेश लखेड़ा व उपाध्यक्ष ग्रिजेश खुल्वे, सचिव अमित घिल्डियाल, उपसचिव संतोष श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष विजेन्द्र चौधारी उपकोषाध्यक्ष देवेन्द्र बिष्ट, प्रबंधाक उमेश तिवारी, समेत सरंक्षक, निदेशक व मीडिया प्रभारी की विभिन्न लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई।