काशीपुर। जनपद में चलाए जा रहे ऑप्रेशन प्रहार के अंतर्गत काशीपुर जसपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुर में एक पशु आहर मिल के अंदर चण्डीगढ़ मार्का की 162 पेटी अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने यहां से एक पिकप वाहन के साथ दो लोगों को गिरफ्रतार करने में सफलता पायी है। जबकि पशु आहार मिल के स्वामी अधिवक्ता की पुलिस ने गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए हैं। आज कुंडा थाना में पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि कुंडा पुलिस व जसपुर पुलिस एवं बाजपुर क्षेत्रधिकारी के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना कुंडा क्षेत्र के ग्राम भरतपुर स्थित शिवास्था पशु आहार मिल के अन्दर से 57 पेटी (684 बोतल रायल स्टैग व्हिस्की), 85 पेटी (4080 पव्वे रायल स्टैग व्हिस्की), 20 पेटी (960 पव्वे रायल स्टायल व्हिस्की) चण्डीगढ मार्का अंग्रेजी शराब, कुल 162 पेटी व अंग्रेजी शराब को परिवहन में प्रयुत्तफ़ पिकप वाहन संख्या यूके 18सीए 6891 के साथ दो अभियुत्तफ़ों को गिरफ्रतार किया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना नाम मो0 याकूब पुत्र मंगला निवासी ग्राम मानपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद व हाल शिवास्था मिल ग्राम भरतपुर व दूसरे ने विनय पुत्र रामकिशन निवासी फैजुल्लापुर थाना कुलफतेहगढ तहसील चन्दोसी जिला सम्भल हाल शिवास्था मिल ग्राम भरतपुर बताया। दोनों ने बताया कि वह दोनो एडवोकेट यशवन्त चौहान की मिल में काम करते है, उत्तफ़ अंग्रेजी शराब मिल मालिक एडवोकेट यशवन्त सिंह चौहान की है तथा उन्ही के कहने पर आज गोदाम से कुछ शराब निकालकर पिकप में भर रहे थे। उन्होंने बताया कि मिल मालिक बदल-बदल कर ड्राईवर को लाकर माल को लेकर चले जाता है। दोनों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व जसपुर में जो अंग्रेजी शराब पकड़ी गयी थी वह भी इसी गोदाम से गयी थी। एसपी ने बताया कि फरार अधिवक्ता यशवन्त चौहान की गिरफतारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनो आरोपियों का आबकारी अधिनियम में चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। BFF!
पुलिस टीम में सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भण्डारी, कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल, एसआई राजेन्द्र प्रसाद, मनोहर चन्द व होशियार सिंह, हेड का0 अमर सिंह, का- नरेश चौहान, योगेश चौधरी, मनोज बोरा, चन्द्रशेखर भट्ट, नरेन्द्र सिंह, कुन्दन भौर्याल, राकेश काण्डपाल के अलावा जसपुर पुलिस टीम के एसएसआई अनिल जोशी, एसआई सुरेन्द्र प्रताप सिंह, हेड का- उपेन्द्र यादव, का- राजकुमार, ज्ञानेन्द्र कुमार, जमशेद अली, कपिल ओली शामिल रहे।

More Stories
बेटा हो तो ऐसा! मोहम्मद ज़ैद ने 12वीं में लहराया सफलता का परचम, मां-बाप का नाम किया रोशन
पुलिस आईजी रिधिम अग्रवाल – एक नाम, जो नशे के खिलाफ बन रही है उम्मीद की मिसाल!
बीएलओ की लापरवाही से जनता बेहाल, तहसील प्रशासन मौन! कब होगी कार्यवाई