April 20, 2025

ब्लाक स्तरीय अंडर-14, 17, 19 बालक, बालिका वालीबॉल प्रतियोगिता संपन्न

काशीपुर – आर. एस ढिल्लो जनता इंटर कॉलेज महादेव नगर में वृहस्पतिवार को आयोजित ब्लाक स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक गुरदयाल सिंह समेत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर फीता काटते हुए किया।अंडर 14, 17 व 19 बालक तथा बालिका वर्ग में हुई वालीबॉल प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी जनपदीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री सिंह ने विजेता टीमों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभ कामनाएँ दीं। प्रधानाचार्या रिम्पल कुमारी ने खिलाड़ियों को मेडल प्रदान करते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी आर एस नेगी व्यायाम शिक्षक पवन कुमार चौधरी नवनीत सिंह शमशेर सिंह राजेंद्र जोशी बृजभान
शमशेर सिंह,विनोद कुमार गौरव शर्मा वाहिद हुसैन गौरव विष्ट सूरज प्रताप शिवानी शर्मा समेत अतिथि मौजूद थे।