April 20, 2025

एक व्यापारी के पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई

काशीपुर। एक व्यापारी के पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक का शव पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।जानकारी के अनुसार गिरीताल कालोनी निवासी भोलानाथ डाबर का पुत्र बिट्टू डाबर (30) अपने पिता के साथ नगरनिगम परिसर स्थित रेडिमेड गारमेंट्स की दुकान पर बैठता था। वह नशे का आदि था। बुधवार दोपहर वह दुकान से चला गया। शाम के समय वह अपने घर में अचेत पाया गया। परिजन उसे लेकर अस्पताल रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उसके पिता भोला नाथ भी बीमार हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मृतक तीन भाई-बहनों सबसे बड़ा था तथा विवाहित था।