बाजपुर।बरेली शरीफ में मनाये जा रहे 105 वें उर्स ए रजवी के मौके पर आज दोपहर 2 बजकर 38 मिनट पर सरकार आलाहज़रत का कुल शरीफ नगर के वार्ड नंबर 06 मौहल्ला केशवनगर स्थित मदीना मस्जिद में पेश इमाम हाफिज राहत अली की अगुवाई में सम्पन्न हुआ इस मौके पर की गई दुआ में मुल्क में अमन ओ चैन व मुल्क की तरक्की के लिये दुआ मांगी गई कुल शरीफ में हाफिज मारूफ. शमसुद्दीन. मौo रफी अतीक अहमद. अकरम. शराफत अली.गुलामनवी.इरफान अंसारी. राशिद अली.नदीम.ताहिर.अनीस अहमद.समेत बड़ी तादाद में अकीदतमन्दों ने शिरकत की ।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन