13 से भूख हड़ताल व 20 को होगा ट्रैक्टर मार्च
बरसात के बावजूद भारी संख्या में उमड़े लोग
आंदोलन लंबा होने के साथ तेवर हुए तल्ख
बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि के भूमि धरी अधिकारों को लेकर 41 दिन से चल रहे भूमि बचाओ आंदोलन में आज आंदोलन की आगामी रणनीति तय करने के लिए बुलाई गई स्थानीय किसान मजदूर व्यापारी पंचायत में वक्ताओं ने सरकार से अपने अधिकारो की मांग की।
रात भर से हो रही भारी बरसात के बावजूद बाजपुर क्षेत्र के विभिन्न गांव से बड़ी संख्या में लोगों ने पंचायत में भागीदारी की वक्ताओं ने कहा कि सरकार हमारे संयम का इम्तिहान ले रही है आधी सदी से भी ज्यादा समय से प्राप्त भूमिधरी अधिकारों को छीन कर सरकार ने लोकतंत्र का गला घोटने का काम किया है।
पंचायत को वरिष्ठ किसान नेता जनकवि बल्ली सिंह चीमा, भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा, ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप सिंह संधू,गगन सरना,महेंद्र सिंह, कुलबीर सिंह आदि ने संबोधित किया भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा व आयोजक रजनीत सिंह सोनू ने पंचायत में प्रतिभाग करने वाले किसान मजदूर व्यापारियों युवा महिला शक्ति का आभार व्यक्त करते हुए आंदोलन को मुकम्मल मुकाम तक पहुंचाने का संकल्प कराया।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा के संरक्षण में हुई पंचायत की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यापारी नेता निरंजन दास गोयल ने की।
इस मौके पर कर्म सिंह पड्डा , अशोक गोयल ,कुलबीर सिंह ,श्याम गोयल ,अजीत प्रताप सिंह रंधावा , दर्शन लाल गोयल ,सतनाम सिंह रंधावा, बिजेंदर डोगरा , मनोज गुप्ता , जसविंदर सिंह गिल ,राजेंदर बेदी , राजू सिंघल ,संजय सूद ,करण शर्मा ,प्रभसरण सिंह ,सुनीता टम्टा बाजवा, परमजीत कौर, रेखा सिंह, मनजीत कौर, हीरा देवी, मीना बरसेलिया, संदीप कौर, सुखविंदर कौर ,सुखजीत कौर, कमलजीत कौर ,सुखवंत कौर, परमजीत कौर, कुलविंदर कौर, राजविंदर कौर, चरणजीत कौर, परमजीत कौर ,तलविंदर कौर, उपेंद्र कौर ,अनुरिती, करमजीत, दीपा असवाल ,जगराज कौर ,राजेंद्र कौर, पूजा जोशी, सरस्वती जोशी, लक्ष्मी देवी कुशवाहा ,कौशल्या देवी, ललिता रावत, हर्षजीत कौर जसपाल सुनीता गोयल,मीना सिंह,बलदेव सिंह ,अमरनाथ शर्मा,पाल सिंह,बाबू सिंह चौहान,हरदीप सिंह, रूड सिंह,जीत सिंह,गुरदीप सिंह,तरसेम सिंह ,सनी खैर, गुरविंदर सिद्धू,जसमीत भुल्लर, सतपाल पन्नू ,गुरु प्रताप सिंह काका ,मोनी भुल्लर, चंद्रसेन, जसवीर सिंह भुल्लर ,हरपाल सिंह खैरा, हरदेव सिंह, जसवंत सिंह, मलूक
More Stories
उत्तराखण्ड मे एक बार फिर निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज,किस प्रत्यार्शी को जनता का मिल रहा है समर्थन,जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
तो क्या इस बार भाजपा राम पर जताएगी भरोसा
एसएसपी मणिकांत मिश्रा की ‘सिंघम एक्शन’ से तराई में अवैध कच्ची शराब की भट्टियों पर पुलिस का कहर बनकर टूटा