
काशीपुर। शराब बेचने जा रहा एक तस्कर पुलिस को देखकर बाइक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। कुंडा थाना पुलिस ने बाइक व कच्ची शराब जब्त कर फरार आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
कुंडा थाने में तैनात एसआई कैलाश सिंह व कांस्टेबल विनोद मेहता बीती शाम शांति व्यवस्था व मादक पदार्थ की रोकथाम को लेकर चेकिंग अभियान के तहत शिवराजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकी क्षेत्र के जसपुर कट के पास एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक मौके पर छोड़कर झाडि़यों व खेतों की तरफ भाग गया। पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर चेक किया तो काले रंग के एक बैग से 45 पाऊच कच्ची शराब बरामद हुई। पुलिस ने फरार आरोपी मंगल सिंह पुत्र हंसा सिंह निवासी टांडा प्रभापुर थाना जसपुर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। उधर, कुंडेश्वरी पुलिस ने गांधीनगर जगतपुर गुलजारपुर क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब की बिक्री करते हुए गांधीनगर निवासी साहब सिंह पुत्र लाभ सिंह को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन