काशीपुर ।(आरिफ खान की रिपोर्ट)आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी दीपक बाली एवं आप कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार में अब पूरी जान फूंक दी है। अधिक से अधिक लोगों से संपर्क करने हेतु अब दीपक बाली ने डोर टू डोर के बजाय नुक्कड़ सभाएं शुरू कर दी है ।वही विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर आम आदमी पार्टी में आने वाले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। दीपक बाली ने कहा है कि भाजपा की तरह अब कांग्रेस भी झूठ बोलने पर उतर आई है जबकि आम आदमी पार्टी का परिवार पूरी तरह से एकजुट है और कोई भी कार्यकर्ता टूटकर कांग्रेसी खेमे में नहीं गया है
।जनता को भ्रमित करने हेतु कांग्रेस अब दुष्प्रचार का सहारा ले रही है।मेरा जनता से अनुरोध है कि वह किसी भी राजनीतिक पार्टी के बहकावे में कतई न आए और काशीपुर को बदलने के लिए मुझे केवल सेवा का एक मौका दे । सम्मानित जनता मुझ पर भरोसा रखें मैं उस भरोसे को टूटने नहीं दूंगा।
आप प्रत्याशी दीपक बाली ने आज ग्राम दोहरी वकील ,सैनिक कॉलोनी ,लक्ष्मीपुर पट्टी ,तूफैल का गार्डन ,आदि क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाएं की और काशीपुर की तस्वीर बदलने के लिए मतदाताओं से केवल एक मौका मांगा ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने काशीपुर को रसातल में पहुंचा दिया है लिहाजा इस बार मतदाता इन दोनों ही पार्टियों के बहकावे में कतई न आए ।एक पार्टी ने राजकुमार उतारा हैं तो दूसरा विधायक पुत्रहै मगर क्षेत्र की जनता मेरे साथ है इसलिए मैं इन उम्मीदवारों से बहुत ऊपर चल रहा हूं ।यही कारण है कि अब कांग्रेस और भाजपा आम आदमी पार्टी की बढ़ती ताकत देखकर दुष्प्रचार पर उतर आए हैं। दीपक बाली के साथ जिला अध्यक्ष मुकेश चावला जिला उपाध्यक्ष अमन बाली अभिताभ सक्सैना पवित्र शर्मा महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती उषा खोखर अमित सक्सैना हरीश सैनी सुशील त्यागी आयुष मेहरोत्रा आदि चल रहे हैं।उधर दीपक बाली की धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी दत्त बाली भी निरंतर बूथ संकल्प आप है विकल्प कार्यक्रम के तहत बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति में लगी हुई है। वही पार्टी की अलग-अलग टीमें पूरे विधानसभा क्षेत्र में पूरे जोर-शोर से लगी हुई है
।मधुबाला और उनकी टीम डिफेंस कॉलोनी में मनोज कुमार शर्मा अंबा बिहार देव राज वर्मा डिग्री कॉलेज और शंकरपुरी, मयंक शर्मा मुख्य बाजार ,आरेंद्र वर्मा खत्रीयान व बांसफोड़ान ,लक्षित शर्मा प्रतापपुर व धनोरी, नितिन पराशर श्यामपुरम सुशील व योगी सैनिक कॉलोनी रजनी पाल गौरी बिहार, पूजा अरोरा व नीलकमल शर्मा पशुपति बिहार ,नूर मोहम्मद गिन्नी खेड़ा तुषार बाली फसियापुरा रजनी ठाकुर आकांक्षा गार्डन जमशेद अली इस्लामनगर सलमान कुमाऊं कॉलोनी व विजय नगर बस्ती शहनवाज सिद्दीकी शहजाद अंसारी और नदीम खानआदि की टीमें मौहल्ला अल्ली खां व कई अन्य क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर रही है। उधर आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों का तांता लगा हुआ है। पार्षद अनिल चौहान पूर्व पार्षद कृष्ण अवतार डॉक्टर अरुण राणा जावेद अख्तर मोनू सिद्दीकी आदि अपने दर्जनों साथियों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।
More Stories
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी
उत्तराखण्ड सीएम धामी के जन्मदिन पर पेश की चादर