November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

छात्रवृति योजना के तहत खेल कूद प्रतियोगिताओं का समापन

काशीपुर। उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज, स्पोर्ट्स स्टेडियम तथा राउमा विद्यालय शिवलालपुर अमर झंडा में चल रही मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृति योजना के तहत खेल कूद प्रतियोगिताओं का समापन मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी आरएस नेगी ने दूसरे दिन आयोजित विभिन्न आयु के बालक वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताओं में चयनित खिलाड़ियों को जिले स्तर पर भी श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए किया।
उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज में दूसरे दिन आयोजित नगर निगम स्तरीय प्रतियोगिताओं में 14 से 17 आयु वर्ग एथलीट में मौ. साहिल प्रथम, अभय यादव द्वितीय, बैडमिंटन में गौरव रोहेला प्रथम, बास्केटबाल में अरनब गुंसाई प्रथम, कबड्डी में अभिषेक प्रथम, गौरव द्वितीय, फुटबाल में नितेश बिष्ट, हाकी में दीपांशु प्रथम, कृष्णा द्वितीय, बाॅक्सिंग में सम्मान ठाकुर प्रथम, चैतन्य थापा द्वितीय, 17 से 19 आयु वर्ग में एथलीट में तनिष प्रथम, अनमोल द्वितीय, बैडमिंटन में दुष्यंत कुमार प्रथम, बाॅक्सिंग में नीरज सिंह रावत प्रथम, हाकी में फैज हसन प्रथम, विवेक शर्मा द्वितीय, कबड्डी में अकुंर प्रथम स्थान पर रहे। वहीं 19 से 21 आयु वर्ग में एथलीट में विकास सिंह प्रथम, हरदीप सिंह द्वितीय, टेबिल टेनिस में आदित्य पाल प्रथम, बैडमिंटन में हिमांशु शैली प्रथम, हाकी में रितिक प्रथम, मुनीर रशीद द्वितीय, 21 से 23आयु वर्ग में एथलीट जितेन्द्र प्रथम बैडमिंटन में लोकेश भट्ट प्रथम, आदित्य द्वितीय स्थान पर रहे। इस दौरान प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता, खेल प्रभारी चै. नवनीत सिंह, मनोज शर्मा, रणधीर सिंह, राजू गौतम, मनोज विश्नोई, कौशलेश गुप्ता, विवेक पाण्डेय, शैलेश कुमार, अनामिका, सीमा जोशी, पूनम चंयाल, नीलम सूंठा समेत शिक्षक व अतिथिगण मौजूद थे। वहीं स्पोर्ट्स स्टेडियम में खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं के परिणाम में 19 से 21 में एथलीट में विशाल कुमार प्रथम, बास्केटबाल में मयंक बरमोला प्रथम, 21 से 23 आयु वर्ग में अमित सत्यवली प्रथम रहे। इस अवसर पर सतीश विश्नोई, गौरव शर्मा, सत्यभान, शिवानी शर्मा, ज्योति राणा समेत शिक्षक व अतिथिगण मौजूद थे।