
काशीपुर(आरिफ खान की रिपोर्ट)सालों से पत्रकारिता जगत में अपनी कलम से लिखने वाले वरिष्ठ पत्रकार कुंदन शाह ने सुसाइड कर लिया है जी हां बिल्कुल सही सुना आपने शाह ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है पुलिस मौके पर मौजूद है और उनकी एक बेटी है जो रुद्रपुर मे रहती है,कुन्दन शाह दिनेशपुर के रहने वाले है,उनकी बेटी से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है उनके दामाद भी मीडिया जगत से ताल्लुक रखते हैं दिनेशपुर के रहने वाले कुंदन शाह की मृत्यु से मीडिया जगत में शोक की लहर है
More Stories
घुटनों पर गिरा दो लाख का इनामी! एसएसपी मणिकांत मिश्रा के एक्शन ने हिला दी अपराध की दुनिया!”
एक महिला ने मकान बेचने का नाम पर धोखाधड़ी कर ठगे लाखों रुपये,कई महिलाओं ने लगाये गम्भीर आरोप
Uttarakhand News:जसपुर:आशिक मिजाज गुरुजी के अश्लील मैसेज,छात्रा पर धड़का गुरुजी का दिल, वॉट्सऐप पर करने लगे गंदे मैसेज