
काशीपुर।डाकखाने में पैसे जमा करने गई महिला अभिकर्ता के 2.50 लाख रुपये उड़ा ले जाने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मोहल्ला गंज निवासी रजनी सिंघल पत्नी मानकृष्ण सिंघल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि वह डाकघर में अभिकर्ता है। 29 अगस्त को वह लोगों से एफडी के लिए दिए गए 2.50 लाख रुपये जमा कराने मुख्य बाजार स्थित डाकखाने गई थी। उसने रुपयों से भरा बैग काउंटर पर रख दिया और कुछ अन्य काम में लग गई। कुछ देर बाद जब महिला अभिकर्ता ने देखा तो काउंटर से उसका बैग गायब था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया।
गुरुवार दोपहर एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि इस मामले में मौहल्ला जुलाहान जसपुर निवासी फरियाद हुसैन तथा मौहल्ला चौहान पट्टी जसपुर निवासी जमशेद पुत्र मौहम्मद हनीफ को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। फरियाद के कब्जे से 20 हजार रूपये जबकि जमशेद के कब्जे से 80 हजार रूपये बरामद करने के साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक पुलिस ने कब्जे में ली है।
More Stories
घुटनों पर गिरा दो लाख का इनामी! एसएसपी मणिकांत मिश्रा के एक्शन ने हिला दी अपराध की दुनिया!”
एक महिला ने मकान बेचने का नाम पर धोखाधड़ी कर ठगे लाखों रुपये,कई महिलाओं ने लगाये गम्भीर आरोप
Uttarakhand News:जसपुर:आशिक मिजाज गुरुजी के अश्लील मैसेज,छात्रा पर धड़का गुरुजी का दिल, वॉट्सऐप पर करने लगे गंदे मैसेज