
(Kashipur,काशीपुर)पीट कर की गई युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो सगे भाईयों समेत तीन को गिरफ्तार किया है। नई बस्ती विजय नगर निवासी नईम ने तहरीर में बताया कि रविवार की देर शाम उसका भाई फईम अब्बासी पुत्र शरीफ अहमद गंगे बाबा रोड से होकर बाइक से जा रहा था। आरोप है कि फईम चौधरी के फड़ के पास विकराल और विकास तथा अनुज दो अन्य साथियों के साथ वहां खड़े थे। इन लोगों ने एक ठेले से बाट उठाकर फईम के मार दिया। इससे वह गंभीर घायल हो गया। चार सितंबर को हल्द्वानी में इलाज के दौरान फईम की मौत हो गई। नईम ने आरोप लगाया कि युवकों का फईम से लेनदेन के लिए विवाद चल रहा था।
पुलिस ने धारा 147, 302, 342, 504, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया। एसपी अभय सिंह ने बताया कि सगे भाइयों विकराल, विकास पुत्रगण स्व. धर्मपाल निवासी प्रभु विहार कालोनी तथा अनुज कुमार पुत्र ब्रह्मपाल निवासी प्रभु विहार कालोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन