
काशीपुर : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती ने भारत छोड़ो यात्रा के एक वर्ष पूर्ण होने पर कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक 145 दिन_ 12 राज्य_ 2 केंद्र शासित प्रदेश और 4081 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के करोड़ों लोगों को एक जुट करते हुए एकता और सौहार्द का संदेश दिया। पीसीसी सचिव सरस्वती ने कहा कि जो विपक्षी दल कल तक भारत जोड़ो यात्रा पर उंगली उठाते थे, 145 दिन तक चलने वाली यात्रा से बौखला कर अलग-अलग बयान बाजी करने पर अतारू हो गए । राहुल गांधी ने 4081 किमी. लंबी यात्रा में देश के किसान, मजदूर, बेरोजगारों और आम जनमानस की समस्याओं को केंद्र की सरकार के सामने उजागर किया । भाजपा सरकार केन्द्र की सरकार इसी बात से परेशान होकर राहुल गांधी की यात्रा के खिलाफ शगुफा छोड़ने का काम कर रही थी। जबकि देश में भारत जोड़ो यात्रा हिंदुस्तान की पहली सबसे लंबी पदयात्रा रही, जिसका संदेश आपसी भाईचारा और प्रेम का रहा। कांग्रेसी नेता सरस्वती ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से भाजपा और उसके अनुसांगिक संगठन देश में संप्रदाय और धार्मिक भावनाओं पर आधारित राजनीति करते हैं, वहीं कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने मोहब्बत का पैगाम देकर देश की गौरवशाली संस्कृति की मिसाल पैदा की। कौमी एकता और प्यार इस देश की मूल भावना है, जो सदियों से भारतीय जनमानस का अभिन्न अंग रहा है।
Kashipur me Bharat jodo Yatra ki varshgaanth manae, कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ मनाई

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन