December 22, 2025

युवा कांग्रेस व NSUI ने शर्बत किया वितरण

काशीपुर।ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा का 1 साल पूर्ण होने पर काशीपुर के मुख्य चौराहे पर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वसीम अकरम के नेतृत्व में व NSUI ने मोहब्बत की दुकान लगाकर शर्बत वितरण किया। प्रदेश महासचिव राहुल रमनदीप काम्बोज ने कहा कि जिस प्रकार से राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक लगभग 4000 किलोमीटर की पदयात्रा पूरे देश के लोगों को साथ लेकर देश में फैले नफरत के माहौल को हटाकर मोहब्बत को फैलाकर देश के लोगों को जोड़ने का काम किया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष NSUI लवदीप सिंह, चेतन अरोड़ा,सारीम सैफी, अजहर कसार,सचिन नदीग, राहुल कम्बोज,जफर मुन्ना,अब्दुल कादिर, अनीस अंसारी, गुल्लू महिगिर , रिजवान चौधरी, तुषार गुप्ता, सतनाम सिंह, अमन रंधावा, संजीव तिवारी, जीशान मलिक, आकाश कुमार, फईम चौधरी, सुलेमान, आसिम अहमद आदि मौजूद थे।