November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

छात्र हित के मुद्दो को लेकर छात्र संगठन का धरना जारी

गढ़वाल-केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर में छात्रसंघ अध्यक्ष समेत छात्र नेता छात्र हित की मांगों को लेकर कॉलेज गेट के बाहर बीते 2 सप्ताह से धरने पर डटे हैं छात्र संगठन की मांग है की उत्तराखंड के छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय दाखिले में 50 फीसदी आरक्षण दे, जबकि अगले साल से सीयूईटी एंट्रेंस परीक्षा को रद्द करने की मांग पर भी छात्र संगठन अड़े हैं छात्र संगठन का कहना है जब से सी यू ई टी के जरिए मेरिट आधार पर दाखिले करवाए जा रहे हैं उससे छात्रों के दाखिले बेहद कम हुए हैं जिससे कई छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है छात्र संगठन ने मांग की है जो छात्र किसी कारण सी यू ई टी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए उन्हे दाखिले दिए जाए छात्र संघ अध्यक्ष ने बताया की राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री समेत कई अन्य मंत्रियों से भी उनका प्रतिनिधिमंडल मुलाक्त कर चुका है लेकिन मुद्दा केंद्र से जुड़ा होने के कारण राज्य सरकार भी कुछ नहीं कर पा रही है ऐसे में छात्र संगठन तब तक छात्र हित की मांगों पर अड़ा रहेगा जब तक कोई उचित फैसला छात्र हित में नहीं आता।