April 19, 2025

छेड़छाड़ मामले ने पकड़ा तूल

विकासनगर।छेड़छाड़ और बलात्कार के प्रयास के आरोपी डाक्टर की गिरफ्तारी न होने पर आज विकासनगर में लोगों का आक्रोश देखने को मिला। जहां भारी संख्या में सड़कों पर उतरी महिलाओं ने डाक्टर के क्लीनिक के बाहर प्रदर्शन करने के बाद पुलिस चौकी का घेराव कर इंसाफ की गुहार लगाई।
दरअसल आपको बता दें कि करीब एक सप्ताह पूर्व विकासनगर शहर के जाने माने डाक्टर विरेन्द्र चौहान पर उन्हीं के क्लीनिक पर काम करने वाली स्टाफ नर्स ने उन पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली विकासनगर में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें बाद कोतवाली पुलिस ने पीड़ित युवती के 164 के बयान के आधार पर मुकदमे में धारा 376 की बढ़ौतरी की थी। लेकिन एक सप्ताह बाद भी आरोपी डाक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने और न उसकी गिरफ्तारी होने से गुस्साए पीड़ित युवती के परिजनों के साथ स्थानीय लोग आज सड़कों पर उतर आए। जहां उन्होंने डाक्टर और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए डाक्टर के क्लीनिक के बाहर प्रदर्शन किया। तो वहीं पुलिस चौकी का घेराव कर आरोपी डाक्टर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई। वहीं दूसरी ओर पुलिस चौकी का घेराव कर रही इस आक्रोशित भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिसके चलते पुलिस द्वारा जल्द आरोपी डाक्टर की गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने के बाद ही गुस्साई भीड़ शांत हुई।