
रुद्रपुर।(योगेश शैली की रिपोर्ट)बगावत का फूल भाजपा के कमल को कुचल रहा और कांग्रेस के पंजे पर भारी पड़ रही है, बागी विधायक की लोकप्रियता, जी हां रुद्रपुर की सीट पर जिस तरह से भाजपा की टिकट को लेकर माथापच्ची हुई और फिर सिटिंग एमएलए का टिकट काट कर शिव अरोरा को टिकट तो दिया, लेकिन बगावत ने भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है, वहीं कांग्रेस के लिए इस सीट पर जीत दर्ज करना लोहे के चने चबाना जैसे है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!