November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

स्मैक बेचने वाला शातिर सलाहों के पीछे

काशीपुर।जिला उधम सिंह नगर के कप्तान नशे के विरोध अभियान चला रहे हैं तो उसी क्रम में थाना आईटीआई पुलिस ने भी 48 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है और उसका एनडीपीएस एक्ट में चालान काटा है आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुका है आईटीआई थाने में काशीपुर का सीओ वंदना वर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि पैगा चौकी बॉर्डर पर चेकिंग का अभियान के तहत एक स्कूटी सवार व्यक्ति को इशारा देने की कोशिश की वह पुलिस को देकर भागने लगा पुलिस ने पकड़ लिया और उसके कब्जे से 50 ग्राम स्मैक बरामद की है पकड़े गए आरोपियों की पहचान मौहल्ला अल्लीखाँ निवासी फिरोज खान पुत्र सलीम खान के रूप में हुई है सीओ ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है उसके खिलाफ काशीपुर कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के पूर्व में पांच मुकदमे दर्ज हो सकता है कि आरोपी के साथ कोई गैंग या अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं अगर कोई इसमें दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार,एसआई जितेंद्र कुमार व दीवान सिंह बिष्ट, अपर उप निरीक्षक मोहित कुमार, कां. शैलेन्द्र सिंह, दीपक प्रसाद, एसओजी के कां. कुलदीप सिंह, दीवान सिंह, प्रदीप कुमार, दीपक कठैत शामिल रहे।