बुजुर्गों व रक्षाबंधन को समर्पित रहा आज का दिन
भावनात्मक रूप से आंदोलन में शामिल हो चुका है बाजपुर का प्रत्येक वर्ग
1 सितंबर को अधिवक्ता रहेंगे न्यायिक कार्य से विरत
2 सितंबर को व्यापारी करेंगे बाजार बंद
बाजपुर तहसील परिसर में 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि के भूमिधरी अधिकारों को लेकर चल रहे भूमि बचाओ सत्याग्रह आंदोलन को आज एक माह पूरा हो चुका है आज आंदोलन का मंच आंदोलन के बुजुर्गों व रक्षाबंधन को समर्पित रहा आंदोलन के मुख्य मंच पर आज सभी बुजुर्गों को ससम्मान बैठाया गया व बुजुर्गों को धन्यवाद प्रेषित किया गया साथ ही रक्षाबंधन के चलते आंदोलन का मंच 1 घंटे तक स्थगित रखा गया।
आंदोलन कारियों द्वारा सभी क्षेत्रवासियों को रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
सभी बुजुर्गों ने सामूहिक रूप से युवा पीढ़ी को भरोसा दिलाया कि जब तक बाजपुर के स्वाभिमान,अस्तित्व व अधिकार की लड़ाई जीती नहीं जाती तबतक आंदोलन स्थल पर डटे रहेंगे भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि भूमि बचाओ आंदोलन से बाजपुर क्षेत्र का प्रत्येक वर्ग भावनात्मक रूप से जुड़ चुका है। 1 सितंबर को बार एसोसिएशन ने आंदोलन के समर्थन में न्यायिक कार्यों से विपरीत रहने की घोषणा की है वही बाजपुर व्यापार मंडल ने भी 2 तारीख को आंदोलन के समर्थन में बाजार बंद रखने की घोषणा की है आंदोलन परिवार सभी सहयोगियों का ऋणी है।
सत्याग्रह आयोजक राजनीति सिंह सोनू ने कहा कि कि आंदोलन बुजुर्गों के आशीर्वाद व मार्गदर्शन से शांतिपूर्वक चल रहा है कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यापारी नेता निरंजन दास गोयल ने की व संचालन सनी ने किया मंच पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ,विक्की रंधावा, राजेंद्र सिंह बेदी,प्रताप सिंह संधू,बलदेव सिंह,अमरनाथ शर्मा,पाल सिंह,बाबू सिंह चौहान,हरदीप सिंह, रूड सिंह,जीत सिंह,गुरदीप सिंह,तरसेम सिंह ,सनी खैर, गुरविंदर सिद्धू,जसमीत भुल्लर, सतपाल पन्नू ,गुरु प्रताप सिंह काका ,मोनी भुल्लर, चंद्रसेन, जसवीर सिंह भुल्लर ,हरपाल सिंह खैरा, हरदेव सिंह, जसवंत सिंह, मलूक सिंह ,जगराज सिंह, सुनील पाठक, अचल प्रेम कोरंगा, सुखविंदर सिंह, मनोज गोयल ,पंकज गुप्ता, रविन्द्र सिंह सुक्खा आदि किसान मजदूर व्यापारी मौजूद रहे ।Bazpur Uttarakhand
More Stories
11 साल बाद गिरफ्त में आया 50 हजार का इनामी ड्रग तस्कर एसटीएफ की बड़ी कामयाबी,नेपाल बॉर्डर से दबोचा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर!
“नव वर्ष पर युवा संयम रखें, जश्न में न खोएं होश: भाजपा महिला नेता की अपील”
महुआखेड़ागंज: बसपा ने चेयरमैन पद के लिए सलीम अंसारी पर खेला बड़ा दांव, हाईकमान का जताया आभार