
जसपुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया. उन्होंने बीजेपी की उपलब्धियां गिनाते हुए लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार क्षेत्र में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक का आशीर्वाद और समर्थन उन्हें मिल रहा है. जिस वजह से इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी से भारी मतों से विजयी होगी. उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राष्ट्रवादी सोच के तहत देश के हित में जो निर्णय लिए गए हैं, उन्हें जनता तक पहुंचा रहे हैं. जगह-जगह घूम कर जनता से वोटों की अपील कर रहे हैं

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!