गदरपुर- पारिवारिक कारणों से थाने पहुंची किशोरी ने हाथ की नस काट ली। थाना परिसर में अचानक घटी घटना से थाने में मौजूद पुलिसकर्मी सकते में आ गए। थानाध्यक्ष की सूझबूझ से आनन फानन में नाबालिग किशोरी को उपचार के लिए रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया जहां उसकी हालत में सुधार होने पर घर भेज दिया गया है।घटना बुधवार को दोपहर 12 बजे की है। नगर पालिका क्षेत्र के एक वार्ड में रहने वाली नाबालिग किशोरी पारिवारिक कारणों से पीड़ित होकर थाने पहुंची थी। किशोरी ने अपनी व्यथा को कई पुलिस कर्मियों को सुनाया। उन्होंने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया, जिस पर किशोरी कभी इधर तो कभी उधर चक्कर काटती रही। परेशान हालत में अचानक किशोरी ने हाथ की नस काट ली। किशोरी की चीख सुनकर थानाध्यक्ष राजेश पांडेय और एसआई कुसुम रावत मौके पर पहुंचे रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया।सूत्रों के मुताबिक किशोरी का नगर में ही रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। फरवरी में न्यायालय के आदेश पर एक युवती सहित दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था जिसमें एक आरोपी जेल में है जबकि दो आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे हैं। परिजनों के दबाव के चलते किशोरी काफी समय से परेशान थी और पूर्व में भी कई बार शिकायत लेकर थाने आई थी। घटना के संबंध में सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। मामले की जांच कर तथ्यों के आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
More Stories
उत्तराखण्ड मे एक बार फिर निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज,किस प्रत्यार्शी को जनता का मिल रहा है समर्थन,जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
तो क्या इस बार भाजपा राम पर जताएगी भरोसा
एसएसपी मणिकांत मिश्रा की ‘सिंघम एक्शन’ से तराई में अवैध कच्ची शराब की भट्टियों पर पुलिस का कहर बनकर टूटा