
Rudraprayag,Uttarakhand
जनपद रुद्रप्रयाग मुख्यालय के नजदीक जवाडी वाईपास के पास हुई कार दुर्घटना ग्रस्त.
जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने दीं जानकारी.
बीते रात समय 9:40 बजे पर जवाडी बाईपास के नजदीक एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने की मिली जानकारी.
सूचना मिलते ही NDRF, SDRF, पुलिस, फायर सर्विस की टीमे घटना स्थल पर पहुँची और रेस्क्यू कार्य किया गया.
कार में दो लोग सवार थे, जिनमे चालक प्रमोद सिंह का काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं लग पाया.रेस्क्यू टीम द्वारा सुबह फिर से लापता व्यक्ति की खोजबीन की जा रही है.
जबकि दूसरा व्यक्ति रविंद्र राणा घायल अवस्था में रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया.
दोनों लोग सुमड़ी तिलवाड़ा के रहने वाले बताये जा रहे है.

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन