नई दिल्ली- डीडीए ने अपने बचे फ्लैट्स के बैकलॉग को क्लियर करने के लिए आज एक नया दांव खेला है। अब डीडीए फ्लैट्स के लिए वो सभी लोग अप्लाई कर सकेंगे, जिनके पास दिल्ली में पहले से अपना घर, प्लॉट या फ्लैट्स हैं। एलजी वी. के. सक्सेना की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई डीडीए की बोर्ड मीटिंग में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।डीडीए के मुताबिक हाउसिंग रेगुलेशन में संशोधन को मंजूर किया गया है। अब दिल्ली में अपना घर, प्लॉट, फ्लैट्स की शर्तों को हटा लिया गया है। किसी भी साइज का और कितना भी बड़ा घर होने के बावजूद लोग इन फ्लैट्स के लिए अप्लाई कर सकेंगे। पिछले साल भी एक संशोधन किया गया था। इसमें उन लोगों को फ्लैट्स लेने का मौका दिया गया था, जिनके पास दिल्ली में 67 वर्ग मीटर या इससे छोटे घर हैं। डीडीए के अनुसार इस तरह की पाबंदियों की वजह से फ्लैट्स की सेल प्रभावित हो रही थी। यही वजह है कि ऐसी शर्तों को हटाया गया है। डीडीए इस समय काफी फ्लैट्स बना चुका है और कई पूरे होने वाले हैं।
More Stories
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी
उत्तराखण्ड सीएम धामी के जन्मदिन पर पेश की चादर