काशीपुर।लंबे समय से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे काशीपुर की दिशा व दशा सुधारने के लिए स्थानीय चुने हुए जन प्रतिनिधियों को कोई सरोकार है ऐसा नजर नहीं आ रहा है तो वही दूसरी ओर स्थानीय विपक्षी नेता इस और से उदासीन बने हुए है जिसके चलते आज काशीपुर बदहालता की दहलीज पर जा पहुंचा है।नगर क्षेत्र में जहां टूटी फूटी सड़को और गड्डो से लोग परेशान है तो वही छह साल से बन रहा फ्लाई ओवर सफेद हाथी का रूप धारण कर चुका है जिससे शहर का आवागमन ठप्प हो चुका है। प्रदेश में डेंगू लगातार पैर पसार रहा है इसके बावजूद नगर क्षेत्र में कुंडे और गंदगी के अंबार देखे जा सकते है लेकिन निगम प्रशासन कुंभकर्णी नींद सोया पड़ा है।काशीपुर क्षेत्र की दुर्दशा पर विपक्ष की उदासीन भूमिका से मुतल्लिक जब मीडिया ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री मुक्ता सिंह से बात की तो उन्होंने कहा की विपक्ष की अब सुनता कोन है बीजेपी ने सरकारी मशीनरी तक को कब्जे में कर रखा है प्रदेश में हिटलर शाही हावी है,वह यही तक नहीं रुकी वह मीडिया पर ही जमकर बरसी और कहा के मीडिया पहले जनहित और देशहित में काम करता था लेकिन अब सिर्फ सरकार की बीन बजाने के अलावा उसके पास है क्या।दूसरी और क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी नेता व पूर्व विधायक प्रत्याशी अशरफ एडवोकेट ने काशीपुर की बदहालता का ठीकरा क्षेत्र की जनता के सर फोड़ते हुए कहा कि जब निष्क्रिय लोगो को वोट किया जाएगा तो नतीजा यही होगा।
More Stories
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी
उत्तराखण्ड सीएम धामी के जन्मदिन पर पेश की चादर