November 27, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई चर्चा ,6 प्रस्ताव पारित किए गए,किसानों नें प्रशासन को सौंपा मांग पत्र

जसपुर। भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने मासिक पंचायत में किसानों की समस्याओं पर चर्चा कर पंचायत में 6 प्रस्ताव पारित किए। पारित प्रस्तावों को एसडीएम को देकर कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने किसानों को वार्ता के लिए मंगलवार को अपने कार्यालय बुलाया है।पतरामपुर गांव में आयोजित पंचायत में किसानों ने अतिक्रमण हटाने के मामले में बेघर हुए किसानों का सहयोग करने का प्रस्ताव पारित कर, प्रशासन से बेघर हुए पीड़ित परिवारों को पुनर्वास योजना के अंतर्गत आवास दिए जाने की मांग की। विद्युत विभाग से पूर्व की तरह किसानों को फसली बिल दिलाए जाने की मांग की, ताकि किसान फसल आने पर विद्युत बिल जमा कर सकें। अक्टूबर माह में धान खरीद केंद्र ज्यादा से ज्यादा लगाए जाने, फसलों की सुरक्षा के लिए जंगली जानवरों से निजात दिलाए जाने, किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध नहीं हो रही है।खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हैं। किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाए। नादेही चीनी मिल की तकनीकी खामियों को पूरा कर चीनी मिल का पेराई सत्र समय से शुरू किया जाए। पंचायत की अध्यक्षता चौधरी किशन सिंह ने की। संचालन अमनप्रीत सिंह ने किया। किसानों ने एसडीएम कार्यालय जाकर पंचायत में पारित प्रस्तावों का मांग पत्र एसडीएम को सौंपा। किसान नेता अमनप्रीत सिंह ने बताया कि बेघर हुए परिवारों के मामले में एसडीएम ने वार्ता के लिए किसानों को मंगलवार को अपने कार्यालय बुलाया है।पंचायत में यूनियन के सदस्यों ने ब्लॉक महिला कार्यकारिणी का गठन कर दिव्या सिंह को अध्यक्ष हंसी देवी को महासचिव मनोनीत किया है। पंचायत में प्रेम सहोता, अमनप्रीत सिंह, सुखदीप सिंह, कुलदीप सिंह, सुरजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अपार सिंह, जगजीत सिंह, संजीव चौधरी, गज्जन सिंह, बलजिंदर सिंह, नजीर अहमद ,शमशाद हुसैन व नौशाद अहमद आदि उपस्थित रहे।