दिल्ली-दिल्ली-एनसीआर में रविवार देर शाम गरज के साथ बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। पूरे दिन लोगों को जलती-चुभती गर्मी से दो-चार होना पड़ा लेकिन शाम होते ही उन्हें बारिश की बौछारों ने राहत दी। हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया था। मौसम विभाग के अनुसार, अगस्त की अंतिम दिन में सामान्य से कम बारिश होगी। दिल्ली में अगस्त के महीने में सिर्फ 91.8 एमएम बारिश हुई। सामान्य तौर पर अगस्त में 233.1 एमएम बारिश होती है। यानी यह अगस्त कम से कम 14 सालों का दूसरा सबसे सूखा अगस्त साबित हो सकता है।मौसम विभाग की मानें तो अगले एक हफ्ते तक बादलों का आना-जाना लगा रहेगा लेकिन बारिश के आसार नहीं है। लोगों को एक बार फिर उमस भरी गर्मी से दो-चार होना पड़ेगा। यहां तक की तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के इर्द-गिर्द कोई मानसूनी सिस्टम सक्रिय नहीं है। इसके कारण बारिश नहीं हो रही है और न ही आगे होने की आशंका है। ऐसे में अगले माह गर्मी का सितम और अधिक देखने को मिल सकता है।दिल्ली-एनसीआर में उम्मीद के मुताबिक बारिश न होने से वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ने लगा है। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को आनंद विहार ही वायु सबसे प्रदूषित दर्ज की गई।
More Stories
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी
उत्तराखण्ड सीएम धामी के जन्मदिन पर पेश की चादर