
crime in जसपुर पुलिस द्वारा सूत मिल तिराहा से चंडीगढ़ मार्का की 94 पेटियां रॉयल स्टैग के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है. बहरहाल पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मामवा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
जसपुर।खबर जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र से है जंहा जसपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चंडीगढ़ मार्का की 94 पैटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है वंही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू करदी है
आपको बता दे जसपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सूत मिल तिराहा जसपुर से एक पिकअप गाड़ी से चंडीगढ़ मार्का की 94 पेटियां रॉयल स्टैग के साथ आरोपी सतवीर को गिरफ्तार किया है वंही अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि सूतमिल चौकी प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी एक संदिग्ध वाहन चौकी की तरफ से उत्तरप्रदेश की ओर जा रहा है जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पकड़ने के बाद भागने का कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जबाब नही दे पाया जिसके बाद वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से चंडीगढ़ मार्का की 94 पेटियां अंग्रेजी शराब बरामद हुई है जिसकी कीमत साढ़े आठ लाख रुपए है ओर आरोपी से पूछताछ में बताया गया कि धामपुर से मुरादाबाद सप्लाई देने जा रहा था जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज न्यायालय पेश किया जा रहा है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तालाश जारी है

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन