
रुड़की- रुड़की बाईपास पर खटका गांव के पास आगे जा रही ट्रैक्टर-ट्राली से कंटेनर टकरा गया। हादसा उस समय हुआ जब ट्रैक्टर-ट्राली ने अचानक ही वाहन के ब्रेक लगा दिए। हादसे में कंटेनर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक पर मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस के मुताबिक, ऋषभ त्यागी निवासी 19, मानसी विहार संजय नगर सेक्टर-23 जिला गाजियाबाद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बताया कि उनका चालक रिंकू निवासी जलालपुर मजरा, सूरजपुर मखैना, थाना डिबाई जिला बुलंदशहर 16 अगस्त की रात एलजी कंपनी के गोदाम दादरी जिला गौतमबुद्धनगर से कंटेनर में माल लेकर ऋषिकेश आ रहा था। 16 अगस्त सुबह रुड़की बाइपास पर खटका गांव के पास अचानक ही उनके आगे जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्राली के चालक ने वाहन पर ब्रेक लगा दिए, जिससे कंटेनर अनियंत्रित होकर ट्राली से टकरा गया। हादसा इनता वीभत्स था कि कंटेनर चालक रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में कंटनेर भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज किया है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!