
दिल्ली के नरेला इलाके में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया। यहां एक सिरफिरे ने एक स्कूली छात्र समेत दो लोगों पर चाकू से तोबड़तोड़ कई वार कर सभी को घायल कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावर को पकड़कर पहले जमकर पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
फिलहाल पुलिस ने यह जानकारी नहीं दी है कि आखिर इस सिरफिरे ने इन तीनों पर हमला क्यों किया। बस इतना ही बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!