
दिल्ली।सोशल मीडिया पर एक बेहद शॉकिंग वीडियो शेयर किया गया. इसे एक मार्केट में कैप्चर किया गया, जहां सब्जियों की तरह लोग मेंढक खरीदते नजर आए.
क्या आप भी खाना चाहेंगे मेंढक
भारत में अगर आम इंसान से मेंढक खाने को कहा जाएगा, तो वो घिन्न से भर जायेगा. भारत के कई इलाकों में, खासकर ईस्टर्न स्टेटस में मेंढक खाए जाते हैं. लेकिन बाकी के हिस्सों में इसे खाना घिनौना माना जाता है. विदेशों में ऐसे कई देश हैं, जहां मेंढक को चाव से खाया जाता है. कुछ इसका सूप बनाते हैं तो कुछ इसे फ्राई करके एन्जॉय करते हैं.
सोशल मीडिया पर ऐसे ही मेंढक खाने वाले एक प्लेस का वीडियो शेयर किया गया. भारत में जिस तरह से लोग सब्जी बाजार से आलू और प्याज खरीदते हैं, उसी तरह इस वीडियो में लोग मेंढक खरीदते नजर आए. मार्केट में टोकरियों और टब में मेंढक भरे हुए थे. उसी में से लोग अपने लिए प्लास्टिक में मेंढक चुनते नजर आए. सबसे शॉकिंग तो ये था कि सारे मेंढक जिंदा थे
https://youtube.com/shorts/m9S3qHpdPQU?si=mGuEQFUaNtx9kn2P

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!