Sholay Earning: शोले को इंडियन सिनेमा हिस्ट्री की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर माना जाता है। क्या आपको पता है, फिल्म का बजट कितना था, मूवी ने कितनी कमाई की, कितने टिकट बिके और कितना का था टिकट?
शोले ने उस जमाने में 2 रुपये के टिकट से कमाए थे 35 करोड़, जानें अब कितनी होती ये रकम
सनी जैसी कई बड़ी फिल्मों से की जा रही है। फिल्मों की सफलता का पैमाना अब पहले से काफी अलग हो गया है। कुछ साल पहले 100 करोड़ क्लब टर्म आया। इस क्लब में एंट्री फिल्म की उपलब्धि मानी जाती थी। उससे पहले मूवी थिएटर में कितने समय तक रही, इससे तय किया जाता था कि चली या नहीं। इसके अलावा ट्रेड एक्सपर्ट्स बिकने वाले टिकट यानी फुटफॉल से भी फिल्म की सक्सेस का अंदाजा लगाते थे। इस लिहाज से 1975 में शोले को इंडिया की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर माना जा सकता है। जानें शोले ने तब जो कमाया वो 2023 में कितना होता।
10 साल तक रही ग्रॉसर
बॉलीवुड फिल्मों में जब फुटफॉल यानी थियेटर पहुंचने वाले दर्शकों की बात आती है तो कई रिपोर्ट्स का दावा है कि ‘हम आपके हैं कौन’ नंबर 1 पर है। बॉक्स ऑफिस इंडिया.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक इसके 7 करोड़ से ज्यादा टिकट्स बिके थे। वहीं, कई रिपोर्ट्स का दावा है कि फुटफॉल के मामले में शोले अब तक सबसे आगे है। इसके वर्ल्ड वाइड 25 करोड़ टिकट बिके थे। इसे इंडियन सिनेमा हिस्ट्री की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर भी माना जाता है। शोले रिलीज होने के करीब 10 साल बाद तक कोई इसके बराबर कमाई नहीं कर पाया।
इतनी थी शोले के टिकट की कीमत
Imdb की रिपोर्ट के मुताबिक, शोले जब पहली बार रिलीज हुई तो भारत में इसका फुटफॉल 15-18 करोड़ था। फिर से रिलीज और ओवरसीज का कलेक्शन ऐड करने पर यह 25 करोड़ फुटफॉल पर पहुंचती है। यहां बता दें कि कई रिपोर्ट्स हैं कि शोले रिलीज के 5 साल बाद तक सिनेमाघरों में रही। शोले जब रिलीज हुई तो इसके टिकट की कीमत 2 से 2.50 रुपये थी। फिल्म का बजट 3 करोड़ के आसपास था।
अब इतनी होती शोले की कमाई
बात करें कमाई की तो अनुपमा चोपड़ा की किताब शोले- द मेकिंग ऑफ अ क्लासिक के मुताबिक, शोले ने पहली बार में करीब 35 करोड़ रुपये ग्रॉस कमा लिए थे। वहीं दीप्ताकीर्ति चौधरी की किताब के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने अनुमान लगाया था कि पहली बार रिलीज होने पर शोले से 25 करोड़ की कमाई हुई थी। इस हिसाब से फिल्म ने अपनी प्रोडक्शन कॉस्ट से कम-से-कम 8 गुना कमाई कर ली थी। अगर इन्फ्लेशन का जोड़-घटाना करके अनुमान लगाया जाए तो शोले की कमाई आज के हिसाब से 981 करोड़ रुपये के आसपास बैठेगी।
कैसे निकला 981 करोड़ का आंकड़ा?
अलग-अलग जेनरेशन की फिल्मों के कलेक्शन की इस तरह से तुलना करके एकदम सही आंकड़े तक पहुंचना काफी मुश्किल काम है। इसकी वजह यह है कि परिस्थितियां, मनोरंजन के साधन और टिकट की कीमत जैसी चीजों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर काफी इम्पैक्ट रहता है। फिर भी एक सर्वमान्य नंबर पाने के लिए हमने वर्ष 1975 से अब तक के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का इस्तेमाल शोले के तब के 35 करोड़ रुपये के बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन का आज का मूल्य निकालने के लिए किया है। गदर ने 2001 में की थी 76 करोड़ की कमाई, आज रिलीज होने पर इतनी होती रकम
More Stories
अभिनेत्री तब्बू ने कपड़े उतार कर सबकी उड़ाई नींद
बिछने लगी राजनीति की बिसात
National Congress organised at Palace Ground in Bengaluru