
पंतनगर। बुधवार को हुई रिमझिम बारिश के बीच पंतनगर में दृश्यता घटकर 500 मीटर के आसपास रह गई थी। जिसके चलते दिल्ली-पंतनगर के बीच हवाई सेवा दे रही इंडिगो की पहली फ्लाइट संख्या 6ई-7156 को दिल्ली से ही रद्द कर दिया गया। जिससे दिल्ली से पंतनगर के लिए टिकट बुक कराए 35 यात्रियों सहित वापसी में पंतनगर से दिल्ली जाने वाले 50 यात्रियों को निराशा हुई। इंडिगो प्रबंधन ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पंतनगर-दिल्ली के बीच संचालित दूसरी फ्लाइट या सड़क मार्ग सहित किराया वापसी का विकल्प उपलब्ध कराया। बाकी सभी उड़ानें अपने समय से रहीं।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!