
देहरादून-आईएमडी ने एक जून से 23 अगस्त के मध्य जितनी बारिश रिकाॅर्ड की है, वह अभी तक तो सामान्य ही है। चिंता की बात है कि इस सामान्य बारिश में भी उत्तराखंड को 1000 करोड़ की परिसंपत्तियों का नुकसान हो चुका है।उत्तराखंड में हो रही मूसलाधार बारिश को बेशक असामान्य तौर पर देखा जा रहा हो, लेकिन भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, अभी हो रही बारिश के तेवर सामान्य हैं। यानी सामान्य बारिश में उत्तराखंड का ये हाल है तो सामान्य से अधिक बारिश होने पर राज्य की क्या स्थिति हो सकती है।आईएमडी ने एक जून से 23 अगस्त के मध्य जितनी बारिश रिकाॅर्ड की है, वह अभी तक तो सामान्य ही है। चिंता की बात है कि इस सामान्य बारिश में भी उत्तराखंड को 1000 करोड़ की परिसंपत्तियों का नुकसान हो चुका है। विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में अब तक 84 लोग मारे जा चुके हैं। नदियां उफान पर हैं, 253 मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं और 91 पुलों को भारी क्षति पहुंची है।मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि मानसून सीजन के दौरान अभी तक सामान्य तौर पर होने वाली 904.20 मिमी बारिश के सापेक्ष 1019 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई है। इस हिसाब से एक जून से 23 अगस्त तक 13 फीसदी अधिक बारिश हुई है। चूंकि सामान्य से 19 फीसदी अधिक तक बारिश को सामान्य की श्रेणी में लिया जाता है। इसलिए इसे सामान्य बारिश ही माना जाएगा।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन