
Gadarpur Uttrakhand,गदरपुर। ट्रक के पहिये में हवा का दबाव बढ़ने पर टायर फटने से गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी दो बेटे और एक बेटी को रोता बिलखता छोड़ गया है। वार्ड नंबर आठ ब्लॉक कॉलोनी निवासी जाहिद हुसैन का 35 वर्षीय पुत्र नासिर सैफी ग्राम मोतियापुरा में टायर पंक्चर की दुकान चलाता था।
बुधवार की सुबह करीब 11 बजे नासिर सैफी ट्रक के पहिये में हवा भर रहा था। हवा का दबाव बढ़ने पर अचानक ट्रक का टायर फट गया। नासिर सैफी टायर से निकली हवा की चपेट में आकर जमीन से करीब दस फुट से भी अधिक ऊपर उछल कर जमीन पर गिरकर अचेत हो गया। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने नासिर को इलाज के लिए अस्पताल ले गए लेकिन अस्पताल पहुंचने तक उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई। देर शाम गमगीन माहौल में उसे नगर के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया गया।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!