जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में टाइगर ने इन दिनों अपनी दस्तक से लोगों के दिलों में डर का माहौल बना रखा है, लगातार काशीपुर में जगह-जगह तेंदुआ अपनी दस्तक दे रहा है वन विभाग के प्रयास सिर्फ प्रयास ही बनकर रह गए हैं। बिग कैट फैमिली के सदस्यों ने अपनी दस्तक से लोगों के दिलों में दहशत बना रखी है वन विभाग लगातार तेंदुए को पकड़ने के लिए प्रयास कर रहा है लेकिन तेंदुआ वन विभाग के जाल में फंसने को तैयार नहीं, काशीपुर के कई क्षेत्रों में तेंदुए की दस्तक देखी गई है वन विभाग टीम को सूचना मिलते ही अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच जाती है लेकिन झाड़ियां बड़ी होने के चलते तेंदुआ वन विभाग की टीम को चकमा देकर फरार हो जाता है। आबादी वाले क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक से, इंसानी जिंदगी या खतरे में है लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। सूत्रों की माने तो वन विभाग द्वारा लगातार जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों को पत्रावली के माध्यम से अवगत कराया गया है कि क्षेत्र के आसपास साफ सफाई करा दें, ताकि तेंदुए के छुपने की जगह खत्म हो जाए और तेंदुआ वापस अपने जंगलों को लौट जाए।
विस्तार से जानें पूरा मामला,जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में लगातार तेंदुए के होने की सूचनाएं मिल रही है और तेंदुए द्वारा पालतू जानवरों पर हमले की खबरें लगातार सामने आ रही क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर तेंदुआ दिखाई दे जाता है जिसको लेकर वन विभाग काफी चिंतित और वन विभाग लगाता तेंदुए को पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजरो का भी इंतजाम करते हुए दिखाई दे रहा है और वन विभाग द्वारा जिम्मेदार और विभागों को पत्रावली के माध्यम से अवगत करा रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की नज़रों में इंसानी जिंदगी की कोई कीमत दिखाई नहीं है रही है, अगर कीमत होती तो अब तक नगर निगम क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ द्रोणासागर का भी सफाई अभियान शुरू हो जाता, ताकि इन खूंखार जानवरों को छुपने और रात बिताने की जगह ना मिलती और यह जानवर अपने जंगलों को वापस लौट जाते हैं।
तेंदुए को क्षेत्र से भगाने की जिम्मेदारी जितनी वन विभाग के साथ और विभागीय अधिकारियों की है उतनी ही जिम्मेदारी स्थानीय लोगों की है अपने आसपास साफ सफाई की व्यवस्था करें खाली पड़ी जमीनी प्लॉटों में झाड़ियों को काटकर उसे नष्ट कर दें ताकि तेंदुए को रुकने और छुपने की जगह ना मिले वन विभाग के अधिकारी लगातार जनता से अपील कर रहे हैं अपने आसपास लाइट की व्यवस्था रखें अपने आसपास के प्लॉटों की साफ सफाई रखें,
More Stories
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी
उत्तराखण्ड सीएम धामी के जन्मदिन पर पेश की चादर