
काशीपुर।(आरिफ खान की रिपोर्ट) उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में लगातार नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है अवैध शराब का निर्माण और बिक्री करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध कच्ची शराब का कशीदगी करने वाले शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए चौकी कुंडेश्वरी पुलिस द्वारा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मनगर काशीपुर क्षेत्र मेंअवैध शराब की तस्करीकरते हुए अभियुक्त सुखवीर सिंह पुत्र सिंह निवासी ब्रह्मनगर उम्र 37 वर्ष थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर को एक पीले रंग के प्लास्टिक के कट्टे में 69 पाउच भरे लगभग 23 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त के विरुद्ध अंतर्गत धारा 60(1) EXACT अभियोग पंजीकृत किया गया,
गिरफ्तारी और बरामदगी पुलिस टीम (1) उप निरीक्षक संतोष देवरानी (2) कांस्टेबल कुलदीप (3) कांस्टेबल मुकेश कुमार (4) कांस्टेबल दीवान गिरी, आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!