April 19, 2025

देश के खिलाड़ियों के साथ ऐसा बर्ताव बहुत ही शर्मनाक, ‘बेटी बचाओ’बस ढोंग :डॉ.एम.ए.राहुल

काशीपुर।(आरिफ खान की रिपोर्ट)महिला खिलाड़ियों द्वारा जंतर-मंतर पर दिए जा रहा धरने को लेकर किए जा रहे बर्ताव को शर्मनाक बताते हुए काशीपुर नगर निगम से पूर्व मेयर प्रत्यार्शी बहुजन समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष डॉ.एम.ए राहुल ने कहा, देश की बेटियों पर हो रहे जुल्म को रोका जाना चाहिए और उनकी बात सुनी जानी चाहिए।
डॉ.एम.ए राहुल ने कहा कि ‘बेटी बचाओ’ भारतीय जनता पार्टी सरकार का ढोंग है। खिलाड़ियों के आंसू बहुत पीड़ देते हैं इसलिए उनके साथ अत्याचार बंद कर उन्हें न्याय दिया जाना चाहिए।

असल में भाजपा भारत की बेटियों पर अत्याचार करने से कभी पीछे नहीं हटी है।’डॉ.एम.ए राहुल ने कहा, ‘अपनी कड़ मेहनत और लगन से देश एवं अपने परिवार का नाम रोशन करने वाली महिला खिलाड़ियों के आंसू देखकर बहुत दुख होता है। इनकी सुनवाई हो और उन्हें न्याय दिया जाए।’
भारत सरकार ने देश की बेटियों को धोखा दिया
प्रधानमंत्री नरेंद, मोदी को नसीहत देते हुए कहा ‘प्रधानमंत्री जी, जंतर-मंतर पर इन पहलवानों से मिलने जाने में आपको सिर्फ 15 मिनट ही लगेंगे। थोड़ संवेदनशीलता दिखाएं। कृपया दुनिया को यह न कहने का मौका न दें कि भारत सरकार ने देश की बेटियों को धोखा दिया है।